बिहार के हाजीपुर में , 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के दो युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की भिड़ंत और बयान बाजी आमने-सामने की होने लगी है ,

बिहार के हाजीपुर में , 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के दो युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की भिड़ंत और बयान बाजी आमने-सामने की होने लगी है , जमुई में तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए , चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती की पता पूछ लिया था , अरुण भारती भी चिराग पासवान की पार्टी लोकसभा का उम्मीदवारी में अपना किस्मत आजमा रहे हैं , अरुण भारती को लेकर यह बात सामने आ रही है कि आखिर चिराग के जीजा अरुण भारती कहां के रहने वाले हैं पहले लोगों से मुलाकात नहीं हुए सीधे चुनावी मैदान में आ कूदे हैं , तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अरुण भारती सिर्फ हमारे जीजा नहीं है वह तेजस्वी यादव की भी जीजा है और अपने जीजा का पता उनका होना चाहिए अगर पता नहीं है तो बता दीजिएगा कि लंदन में पढ़ाई किए हैं और अब यहीं पर रह रहे हैं ,

            आपको बता  की चिराग पासवान अपने कर्मभूमि जमुई से जीजा अरुण भारती को लोकसभा के चुनाव में उतारा है और पहली बार बिहार के जमुई शहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गठबंधन के उम्मीदवार अरुण भारती के लिए वोट मांग कर चुनावी यात्रा का शुरुआत किया था , इसके बाद एनडीए गठबंधन पर परिवारवाद का आरो पविपक्ष कई नेताओं ने लगना शुरू कर दिया है,  परिवारवाद के लगा रहे आप पर चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूरे विपक्ष को परिवारवाद की पाठ पटाया है और चिराग ने कहा कि किसी के ऊपर कितना भी बड़ा सरनेम क्यों न हो , उससे कोई फर्क नहीं पड़ता काबिलियत होनी चाहिए 2014 के चुनाव में हमारे और हमारे पार्टी के ऊपर भी परिवारवाद का आरोप लगा था तो पहली बार मंत्र 70, 75000 वोट के अंतराल से चुनाव जीता था, लेकिन 5 वर्षों में जो काम हुआ जिससे बड़ा बदलाव हुआ और ढाई लाख से ऊपर की वोट दूसरी बार लोकसभा चुनाव  में जमुई के जनता हमें जीता ने का काम किया है , विपक्ष में कई पटिया है जिनके परिवार के लोग चुनावी मैदान में हैं और चुनाव लड़ रहे हैं और हर रहे हैं , हुनर और काबिलियत होने चाहिए , जनता खुद फैसला कर लेगी , महा गठबंधन में ज्यादातर परिवारवाद किया जाता है 

              तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की बड़ा फैक्ट्री है जो वादा किया उन्होंने पूरा नहीं किया सिर्फ झूठ बोलते हैं , मोदी पर हमला बोल तेजस्वी  तो चुप कैसे रहेंगे चिराग , चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ नहीं बोलते हैं जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं चिराग पासवान ने राम मंदिर धारा 370 महिलाओं की आरक्षण और रिजर्वेशन गैस चूल्हा शौचालय जैसे तमाम मोदी सरकार के योजनाओं को सामने रखकर करारा जवाब दिया है , और साथ ही महागठबंधन के कार्यकाल का हिसाब भी पूछा है , चिराग पासवान ने पूछा कि कई पटिया महागठबंधन के लंबे समय तक सरकार में रही उन लोगों का विजन था गरीबी हटाने की और विरुद्ध अधिकारी खत्म करने की , लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ झूठा नरेंद्र मोदी नहीं झूठ ज्यादा वही लोग बोलते हैं 

        आपको बता दे की चुनावी प्रचार के व्यवस्था के बीच चिराग पासवान हाजीपुर के पासवान नगर पहुंचे थे जहां बीते कुछ दिन पहले एक चिराग पासवान के चाहते युवक की महाशिवरात्रि के दिन आज से झुलस कर मौत हो गई थी उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे , बीते रविवार को जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सारे सवालों का जवाब दे बाकी से दिया है , हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान से सवाल किया गया कि आपके पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी अपना पद छोड़कर इस्तीफा दे दिया है इसको कैसे कंट्रोल कर पाएंगे लोगों में भारी नाराजगी दिख रही है चिराग पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि उन लोगों का नाराजगी का मैं स्वागत करता हूं स्वाभाविक है ऐसे नाराज, जब कोई व्यक्ति टिकट की उम्मीद लगा कर बैठा है अगर पूरा नहीं होता है तो नाराजगी होना तय है , लेकिन हमें इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि मैं हमेशा चुनौती का सामना किया हूं , लेकिन बड़ी बात यह है कि 5 सीटों में 50 लोगों को समाहीत नहीं किया जा सकता है, और सभी को खुश नहीं किया जा सकता है , उनकी नाराजगी का मैं स्वागत करता हूं